रेगुलेटर में आग लगने से फटा सिलेंडर, चाय बनाते समय हुआ हादसा
कुलपहाड़/महोबा। नगर के टोरियापूरा मोहल्ले में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगते ही परिजन भाग खड़े हुए। और देखते ही देखते सिलेंडर फट गया, जि टीवीससे किचिन में आग लग गई। आग लगने से दरवाजे फट गए, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना पर संबंधित कंपनी के जिम्मेदारों द्वारा घटनास्थल का दौरा कर मामले की जानकारी ली गई।
मिली जानकारी से कुलपहाड़ नगर के टोरियापुरा निवासी अनिल कुमार सोनी के घर में उनकी भतीजी निधि चाय बनाने गई, उसने जेसे ही लाइटर जलाया, रेगुलेटर ने आग पकड़ ली, आग को देखते ही निधि ने चिल्लाकर सभी को बताया और सभी लोग घर के बाहर निकल गए। तभी सिलेंडर तेज धमाके के साथ फट गया, लेकिन किसी के आसपास न होने के कारण किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। ग्रह स्वामी ने फायर बिग्रेड को सूचना दी, उन्होंने आकर आग बुझाई। गृहस्वामी अनिल सोनी ने बताया कि सुबह जैसे ही चूल्हा जलाया रेगुलेटर के ऊपर से गैस सिलेंडर में आग लग गई, और सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। किचिन बाथरूम और कमरे के दरवाजे फट गए। साथ ही कमरे में आग लग गई, जिससे किचिन का सामान पंखा आदि जल गया। घटना के बाद संबंधित गैस सिलेंडर के जिम्मेदार मौके पर पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी ली। और एचपी गैस एजेंसी के मालिक आलोक अग्रवाल द्वारा घटना की जांच पड़ताल की।