महोबा

दुर्गा पंडालों की सुरक्षा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई संपन्न

रिपोर्ट – विनायक लक्षकार

कोतवाली चरखारी में आगामी नवरात्रि महापर्व के मद्देनजर पीस कमेटी की मीटिंग का आयोजन सीओ उमेश चंद्र की अध्यक्षता में किया गया।जिसमें नगर एवं चरखारी क्षेत्र के समस्त गांव में नवरात्रि में रखी जाने वाली दुर्गा प्रतिमा उनके विसर्जन, जवारा एवं विजयादशमी पर्व के सुचारू एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के संदर्भ में समस्त दुर्गा प्रतिमाओं के प्रतिनिधियों एवं संभ्रांत लोगों से क्षेत्राधिकारी उमेश चंद्र एवं कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पांडे ने वार्ता करके उपरोक्त धार्मिक पर्वों को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने की रूपरेखा के विषय पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें नगर एवं क्षेत्र के तमाम लोगों ने सहभागिता दी।
इस मौके पर एसएचओ शशिकुमार पांड़े ने कहा की कोरोना गाइड़लाइन के तहत ही सभी धार्मिक कार्य सम्मपन्न कराये जायेगें, सभी दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों को एक निश्चित नंबर और समय दिया जाएगा जिससे दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के समय ज्यादा भीड़ भी नहीं होगी और सभी प्रतिमाओं को सुचारू और क्रमबद्ध तरीके से विसर्जन कराने में सहूलियत होगी, सीओ उमेश चंद्र द्वारा कहा गया कि यदि कोई भी अराजक तत्व अराजकता करें तो तुरंत उन्हें सूचित करें आम लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने दी जाएगी।
नवरात्रि पर्व पर किसी भी प्रकार की अराजक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
इस मौके पर एसआई मुवीन अली, रिवई चौंकी प्रभारी सत्येन्द्र सिंह,गौरहारी चौकी प्रभारी अमर सिंह, शिवकुमार गोस्वामी ,ब्रजभान सिंह, नगर के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ क्षेत्र के ग्रामों के प्रधानों की भी अच्छी खासी उपस्थिति रही।

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button