हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर का कहर: महिला की मौत, भतीजा घायल, जिले में अलग-अलग हादसों में आठ जख्मी
महोबा। जिले में गुरुवार को सड़क हादसों की श्रृंखला ने एक परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया। कानपुर–सागर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से बाइक सवार महिला की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि उसका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं जिले के अन्य स्थानों पर हुए हादसों में किशोरी समेत आठ लोग जख्मी हुए हैं।
विकास भवन जाते समय हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार, कालापहाड़ी निवासी अवधेश तिवारी (35) अपनी चाची गीता (60) को लेकर किसी कार्य से विकास भवन जा रहे थे। हमीरपुर चुंगी के पास पीछे से आए तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। गंभीर रूप से घायल गीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अवधेश को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
डामरीकरण कार्य के बीच दूसरा हादसा
चुंगी क्षेत्र में सड़क पर डामरीकरण कार्य के कारण यातायात प्रभावित रहा। इसी दौरान अचानक ब्रेक लगाने से एक बाइक सवार असंतुलित हो गया और पीछे से आ रहे भारी वाहन की चपेट में आ गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिले भर में हादसों की झड़ी
इसी दिन जिले के अलग-अलग स्थानों पर हुए अन्य सड़क हादसों में किशोरी समेत आठ लोग घायल हो गए। घायलों में गुलाबरानी, नेहा, नन्हे, सतेंद्र, अतुल सिंह, जयराम और लखीराम सहित अन्य शामिल हैं।
सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
हेलमेट नहीं पहनना पड़ा भारी
डॉक्टरों के मुताबिक कई घायलों को सिर में गंभीर चोटें आई हैं। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि कुछ बाइक सवारों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था, जिससे चोटें अधिक गंभीर हुईं।
यातायात पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि तेज रफ्तार से बचें और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का अनिवार्य रूप से प्रयोग करें।
लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे प्रशासन के लिए चिंता का विषय बनते जा रहे हैं। पुलिस ने कहा है कि लापरवाही से वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।


