साहूकारों के कर्ज से परेशान किसान ने फांसी लगाकर दी जान

कुलपहाड़/महोबा। कस्बा कुलपहाड़ के टोरियापुरा मोहल्ले में एक किसान द्वारा खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने से क्षेत्र में शोक और स्तब्धता का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टोरियापुरा निवासी ठाकुरदास पुत्र राजाराम (उम्र 55 वर्ष) बटाई पर लिए गए खेत में बोई गई गेहूं की फसल की रखवाली के लिए पत्नी राजकुमारी के साथ खेत पर बनी झोपड़ी में रह रहे थे। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात उन्होंने खेत में खड़े शीशम के पेड़ से साड़ी के सहारे फांसी लगा ली।
रात में जब उनकी पत्नी की नींद खुली और पति पास में नहीं मिले तो उन्होंने टॉर्च लेकर आसपास तलाश की। कुछ ही दूरी पर शीशम के पेड़ से लटका शव देखकर वह चीख-पुकार करने लगीं। शोर सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही कुलपहाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतरवाकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। शनिवार दोपहर पुलिस ने पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार मृतक किसान पर साहूकारों का कुछ कर्ज था। साथ ही नीलगायों द्वारा फसल को नुकसान पहुंचने से भी वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। हालांकि आत्महत्या के पीछे वास्तविक कारण क्या रहे, इसका स्पष्ट खुलासा अभी नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
मृतक अपने पीछे पत्नी राजकुमारी और तीन पुत्र—सुनील (24 वर्ष), अनिल (21 वर्ष) एवं राघवेन्द्र (18 वर्ष)—को छोड़ गए हैं। घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच जारी है।



