सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाई से पहले झाड़ू लगाने पर मजबूर, शिक्षक की सख्ती का मामला वायरल
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले के पनवाड़ी क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में बच्चों से झाड़ू लगाने का मामला सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोधीपुरा के इस प्राथमिक विद्यालय में बच्चों को रोज़ाना स्कूल पहुंचते ही झाड़ू लगानी पड़ती है। बच्चों का कहना है कि शिक्षक स्कूल के दरवाजे खोलते ही सबसे पहले झाड़ू उनके हाथों में थमा देते हैं। बच्चों के अनुसार, यदि वे झाड़ू लगाने से मना करते हैं, तो शिक्षक उन्हें सख्त सजा देते हैं।
इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें मासूम बच्चे झाड़ू लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में कुछ बच्चों ने बताया कि वे केवल पढ़ाई के लिए स्कूल आते हैं, लेकिन उन्हें बार-बार झाड़ू लगाने के लिए मजबूर किया जाता है। इन बच्चों का कहना है कि झाड़ू न लगाने पर शिक्षक गुस्सा हो जाते हैं और उन्हें सजा देने की धमकी भी दी जाती है।
वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन और शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। कई लोग इसे बच्चों के अधिकारों का हनन मान रहे हैं और इस मामले में कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। बच्चों के साथ इस प्रकार के व्यवहार ने शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन की उदासीनता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। हालांकि सत्य भारत न्यूज इस वायरल विडियो की पुष्टि नहीं करता है।
महोबा जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने फिलहाल इस मामले की जांच करने का आश्वासन दिया है। अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो संबंधित शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।