महोबा

श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ ने जवाहर नवोदय विद्यालय में किया वृक्षारोपण

  • नोडल अधिकारी ने जनपद में विभिन्न स्थानों पर किया वृक्षारोपण
  • सदर विधायक,एमएलसी एवं जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने भी किया वृक्षारोपण

महोबा। श्रम राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ नें वृक्षारोपण हेतु शासन द्वारा जनपद हेतु नामित नोडल अधिकारी, सचिव नगर विकास विभाग रविन्द्र एवं सदर विधायक राकेश गोस्वामी, सदस्य विधान परिषद जितेन्द्र सिंह सेंगर, जिलाधिकारी मनोज कुमार के साथ आज वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया तथा जनपद में विभिन्न स्थलों पर वृक्षारोपण किया।

    मंत्री नें नोडल अधिकारी, सदर विधायक, सदस्य विधान परिषद एवं जिलाधिकारी के साथ आज सर्वप्रथम जवाहर नवोदय विद्यालय, महोबा में हरिशंकरी पीपल,पाकड़, बरगद का वृक्ष रोपित कर लोगों को वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया। तदोपरांत नोडल अधिकारी एवं जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला पंचायत द्वारा ग्राम पसवारा में 1050 पौधे तथा बिलबई-छिकाहरा रोड में नगर पालिका, महोबा द्वारा 1500 पौधे रोपित किये गए।

        इस दौरान नोडल अधिकारी नें कहा कि वन पृथ्वी पर जीवन के लिए अनिवार्य तत्व हैं, यह प्रकृति के संतुलन को बनाए रखने में पूर्णतया सहायक होते हैं। उन्होने कहा कि वृक्ष ऑक्सीजन का स्रोत हैं, वे कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं। कार्बन डाइऑक्साइड लेने के अलावा पेड़ सल्फर डाइऑक्साइड और कार्बन मोनोऑक्साइड सहित कई हानिकारक गैसों को भी अवशोषित करते हैं और वातावरण से हानिकारक प्रदूषक को भी फिल्टर करते हैं, जिससे हमें ताजा और साफ-सुथरी हवा सांस लेने के लिए मिलती है। अतः सभी लोगों के द्वारा वृक्षारोपण अवश्य किया जाय तथा वृक्षारोपण के पश्चात उन्हें संरक्षित भी किया जाय।

     इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष जे. पी. अनुरागी, एसपी अपर्णा गुप्ता, सीडीओ चित्रसेन सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे जुबेर बेग, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी नरेन्द्र सिंह, एसडीएम व सीओ आदि अधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button