महोबा में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों में उत्साह और प्रतिभा का प्रदर्शन
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
- 27वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता: शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलों की आवश्यकता पर जोर
- शारीरिक विकास से लेकर मानसिक विकास तक खेलकूद जरूरी – देवेंद्र कुमार
महोबा, महोबा के जिला राजकीय स्टेडियम में 27वीं जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 7 से 9 अक्टूबर 2024 तक हुआ। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि रामप्रकाश, अपर जिलाधिकारी महोबा द्वारा किया गया। समापन समारोह 9 अक्टूबर को होगा, जिसमें विशिष्ट अतिथि के रूप में जयप्रकाश अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रामप्रकाश ने खेलों के शारीरिक और मानसिक विकास में योगदान पर जोर देते हुए बच्चों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें 100 मीटर और 200 मीटर दौड़, भाला फेंक जैसे प्रमुख खेल शामिल थे। इन प्रतियोगिताओं में महोबा के विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरधारी लाल कोली और राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य देवेंद्र कुमार ने आयोजन की भूमिका निभाई, जबकि आशी सिंह, प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज महोबा, और प्रवक्ता दया वर्मा ने बच्चों को खेलकूद में नियमित रूप से भाग लेने की सलाह दी।ताकि उनका शारीरिक विकास हर उम्र में सुनिश्चित हो सके।
इस आयोजन में छात्रों के साथ-साथ भारी संख्या में दर्शक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने छात्रों की खेल प्रतिभा को सराहा।