बचपन का हर कदम शिक्षा के लिए संस्कारिक होना चाहिए : जितेंद्र सिंह सेंगर

रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
महोबा। रविवार को शहर के आल्हा चौक स्थित जी न्यूज़ समूह की संस्था किडजी स्कूल का भव्य उद्घाटन उत्तर प्रदेश विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) श्री जितेंद्र सिंह सेंगर द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने आधुनिक शिक्षा और बाल विकास पर विस्तार से चर्चा की और किडजी स्कूल की टीम से मुलाकात करते हुए भवन का निरीक्षण भी किया।

उन्होंने किडजी संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा, “बचपन का हर कदम शिक्षा के लिए संस्कारिक होना चाहिए। किडजी जैसी संस्थाएं बच्चों में प्रारंभिक अवस्था से ही शिक्षा के प्रति रुचि और आदत विकसित करती हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि उनके अपने बच्चे भी किडजी स्कूल में पढ़ चुके हैं और वे स्वयं इस संस्था की गुणवत्ता और शिक्षण पद्धति से अत्यंत प्रभावित हैं।

किडजी ने देश के कई महानगरों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है और अब महोबा जैसे शहर में इसका आगमन जनपद के लिए गौरव की बात है। सेंगर ने कहा कि स्कूल की प्रमुखता इसका स्थान भी है, जो शहर के मुख्य चौराहे पर होने से सभी क्षेत्रों से बच्चों के लिए सुलभ रहेगा।

कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसिपल भूमिका द्विवेदी ने बताया कि स्कूल बच्चों को महानगरों जैसी गुणवत्ता युक्त अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करेगा। वहीं डायरेक्टर रहनुमा खातून ने मुख्य अतिथि जितेंद्र सिंह सेंगर का आभार प्रकट करते हुए कहा कि संस्था जिले की शिक्षा प्रणाली को एक नया दृष्टिकोण देने का प्रयास करेगी।
प्रबंधक रचना राठौर ने जानकारी दी कि उद्घाटन से पूर्व ही किडजी में 50 से अधिक बच्चों का एडमिशन हो चुका है और आने वाले समय में यह संख्या और बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि किडजी संस्था बच्चों को आधुनिक तकनीक आधारित शिक्षा प्रदान कर भविष्य के लिए तैयार करने का संकल्प लिए हुए है।