यातायात माह : पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी पुलिस पाठशाला
महोबा। पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सरस्वती इण्टर कालेज महोबा में यातायात माह नवम्बर के तहत पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित विद्यालय के छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया ।
जिसमें यातायात नियमों से जागरुक करते हुये पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी यातायात नियमों का पालन करें उक्त जागरुकता कार्यक्रम में बताया गया कि वाहनों को सावधानी पूर्वक व नियमानुसार चलाएं । बाईक ड्राइव करने के दौरान हेलमेट का उपयोग अवश्य करें, तेज वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें साथ ही वाहन चलाते समय नशीली सामग्रियों का सेवन न करने को लेकर जागरूक किया गया । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद महोबा में यातायात में काफी बदलाव हुए हैं । वहीं हेलमेट पहनने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है । इस माह (नवम्बर) में यातायात के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा । एसपी ने बताया कि यातायात माह पूरे माह नवम्बर तक चलाया जायेगा जिसके माध्यम से लोगों को जागरुक किया जायेगा जिससे काफी हद तक दुर्घटनाओं पर रोक लगाने में सहायता मिलेगी ।
इस दौरान प्रभारी यातायात उ0नि0 अरविन्द मिश्रा, प्रभारी महिला थाना उ0नि0 श्रीमती सुषमा चौधरी, SP Pro उ0नि0 राजेश मौर्य, स्कूल के प्राचार्य/सम्मानित शिक्षकगण व जनपद के गणमान्य व्यक्ति/समाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे ।