महोबा: सफाई की कमी और जलभराव से डेंगू-मलेरिया का प्रकोप बढ़ा
रिपोर्ट: शान मुहम्मद
महोबा, हवेली दरवाजा वार्ड बशीर कॉलोनी में नालियों की सफाई न होने और जलभराव की समस्या ने स्थानीय निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। लंबे समय से नालियां चोक होने से गंदा पानी जमा हो रहा है, जो मच्छरों के प्रजनन का स्थान बन गया है। इस कारण क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।
जनपद महोबा में हाल के हफ्तों में डेंगू के कई मरीज सामने आए हैं, लेकिन नगर पालिका द्वारा अब तक कोई ठोस सफाई अभियान शुरू नहीं किया गया है। स्थानीय लोग नगर पालिका और सफाई अधिकारियों से बार-बार शिकायतें कर रहे हैं, परंतु स्थिति जस की तस बनी हुई है।
इस जलभराव और गंदगी के कारण कॉलोनी के निवासी स्वास्थ्य संकट का सामना कर रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों को रोकने के लिए सफाई अत्यंत आवश्यक है। नगर पालिका को तुरंत एक ठोस सफाई अभियान चलाना चाहिए, ताकि नालियों की मरम्मत कर जलभराव से राहत दी जा सके। साथ ही, स्वास्थ्य विभाग को मच्छरों की रोकथाम के लिए नियमित दवाइयों का छिड़काव करना चाहिए। यदि यह समस्या जल्द हल नहीं की गई, तो पूरे क्षेत्र में डेंगू और मलेरिया के मामलों में और वृद्धि हो सकती है।
नियमित सफाई और मच्छरों पर नियंत्रण के उपाय अपनाकर ही इस बढ़ते हुए खतरे को कम किया जा सकता है, जिससे कॉलोनीवासियों को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान की जा सकेगी।