महोबा में सियासी भूचाल: कैबिनेट मंत्री का काफिला रोका, विधायक–समर्थकों और पुलिस में तीखी झड़प

महोबा में सोमवार को उस समय बड़ा सियासी हंगामा खड़ा हो गया, जब भाजपा विधायक बृजभूषण राजपूत ने अपनी ही सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह का काफिला बीच हाईवे पर रुकवा दिया। जल जीवन मिशन के तहत पाइपलाइन बिछाने के नाम पर खोदी गई सड़कों की मरम्मत न होने से नाराज विधायक करीब 50 ग्राम प्रधानों और सैकड़ों समर्थकों के साथ सड़क पर डट गए।

मंत्री एक कार्यक्रम से दूसरे कार्यक्रम की ओर जा रहे थे, तभी चरखारी क्षेत्र में गाड़ियों का काफिला अड़ाकर विरोध दर्ज कराया गया। मौके पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए। एसडीएम और सीओ ने समझाने की कोशिश की, लेकिन समर्थकों का आक्रोश बढ़ता गया और सुरक्षाकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई।

हालात बिगड़ते देख मंत्री स्वतंत्र देव सिंह स्वयं वाहन से उतरे और विधायक से सीधे संवाद किया। इसके बाद विधायक को साथ लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां डीएम, एसपी, एडीएम नमामि गंगे, एमएलसी सहित वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में करीब एक घंटे तक आपात बैठक चली।
विधायक का आरोप है कि उनके क्षेत्र के लगभग 100 गांवों में सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी है और अधिकारी शिकायतों पर ध्यान नहीं दे रहे। मंत्री ने 20 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया।

बैठक के बाद मंत्री बिना मीडिया से बात किए रवाना हो गए, जबकि विधायक ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में काम नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। महोबा की यह घटना प्रदेश की राजनीति में सत्ता पक्ष के भीतर समन्वय और प्रशासनिक जवाबदेही को लेकर नए सवाल खड़े कर गई है।



