भरवारा मूंगफली खरीद केंद्र पर व्यापारियों का कब्जा, किसान परेशान
रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
पनवाड़ी, महोबा। तहसील कुलपहाड़ के भरवारा स्थित मूंगफली खरीद केंद्र पर किसानों ने व्यापारियों के पक्ष में मिलीभगत का गंभीर आरोप लगाया है। किसानों का कहना है कि खरीद केंद्र पर व्यापारियों का माल खरीदा जा रहा है, जबकि उनकी मूंगफली लदे वाहन दो-दो दिन से खड़े हैं।
किसानों ने बताया कि मूंगफली की फसल अक्टूबर में तैयार होने के बाद उन्होंने इसे 4200-4500 रुपये प्रति कुंतल की दर से बेंच दिया था। अब सरकार द्वारा मूंगफली खरीद के लिए 6783 रुपये प्रति कुंतल का एमएसपी घोषित किया गया है। खरीद केंद्र शुरू होते ही व्यापारियों ने केंद्र पर कब्जा कर लिया है, जिससे किसानों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
- केंद्र प्रभारी पर लापरवाही का आरोप
किसानों का आरोप है कि केंद्र प्रभारी आनंद कुमार न तो सही समय पर केंद्र खोलते हैं और न ही उनसे संपर्क हो पाता है। उनके द्वारा घर से ही ऑनलाइन फीडिंग करने का आरोप लगाया गया है। किसानों ने रिश्वत के जरिए खरीद प्रक्रिया में गड़बड़ी होने का भी दावा किया।
- प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
मामले की शिकायत तहसीलदार से की गई, जिन्होंने जांच का भरोसा दिलाते हुए कहा कि यदि व्यापारियों का माल खरीदने की पुष्टि हुई तो कार्रवाई की जाएगी। एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि वारदाना की कमी के कारण खरीद प्रभावित हो रही है। अब तक 5 किसानों की 106 कुंतल मूंगफली खरीदी गई है, और जल्द ही वारदाना उपलब्ध होने पर किसानों का माल खरीदा जाएगा।
किसानों ने मांग की है कि केंद्र पर पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और केवल किसानों की मूंगफली ही खरीदी जाए। प्रशासन को इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द निकालने की आवश्यकता है।