बुंदेलखंड की 19 में 6 विधानसभा सीटों पर वैश्य समाज के प्रत्याशी बनाए जाने की मांग
- अगर मैं विधायक बना तो मेरा एक ही संकल्प है, गरीब जनता की मदद के साथ क्षेत्र का विकास भी करूंगा – विनोद पुरवार
महोबा। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद एवं पीड़ा एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित राजनीतिक अधिकार एवं चेतना रैली प्रदेश के कई जनपदों से होती हुई आज महोबा पहुंची शहर के प्रमुख मार्गो से गुजरती हुई राजनीतिक अधिकार एवं चेतना रैली नवीन गल्ला मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के बाहर पहुंचते ही बेस्ट समाज के द्वारा जोरदार स्वागत किया गया इस कार्यक्रम के दौरान वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बुंदेलखंड की 19 विधानसभा सीटों में से 6 सीटों पर वैश्य समाज को टिकट देने की मांग की है ।
महोबा शहर के नवीन गल्ला मंडी स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर परिसर के बाहर वैश्य समाज द्वारा एक जनसभा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस दौरान अखिल भारती वैश्य एकता परिषद एवं ट्रेडर्स एंड इंडस्ट्रीज वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा संचालित राजनीतिक अधिकार एवं चेतना रैली को वैश्य समाज के पदाधिकारियों ने संबोधित किया उन्होंने कहा कि समाजसेवी एवं गल्ला विनोद पुरवार लंबे समय से गरीबों के लिए निशुल्क तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन करते आ रहे हैं। विगत 10 वर्षों से जिला अस्पताल में निशुल्क दोपहर का भोजन एंबुलेंस सेवा , गरीब कन्याओं के यहां विवाह में एक कुंटल चावल 1 कुंटल गेहूं का दान देकर गरीबों की बड़ी। मदद की है। मगर राजनीतिक दलों के द्वारा वैश्य समाज की हमेशा उपेक्षा की गई है आज हम इस जन अधिकार चेतना यात्रा को लेकर प्रदेश के कई जनपदों से होते हुए महोबा पहुंचे हैं हम सीएम योगी और पीएम मोदी से वैश्य समाज की ओर से बुंदेलखंड की 19 में से 6 सीटों पर वैश्य समाज के प्रत्याशी घोषित करने की मांग कर रहे हैं दर्शन वैश्य समाज गरिमा को रोजगार देने में सबसे पहले आगे आता है वैश्य समाज का वोट प्रतिशत बेहद बड़ा है महोबा विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार के रूप में दावेदारी करने वाले विनोद पुरवार ने कहा कि अगर हमें पीएम मोदी और सीएम योगी ने टिकट दिया तो समूचे बुंदेलखंड में बीजेपी की जीत सुनिश्चित हो जाएगी विधायक बनने के बाद मैं गरीब जनता के साथ क्षेत्र का विकास करूंगा