प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट संगठन महोबा इकाई गठित

महोबा। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन की महोबा जिला इकाई का गठन राष्ट्रीय कार्यकारी के सदस्य भगवानदीन यादव एवं प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य राजा बाबू सिंह की उपस्थिति में राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद्र कुशवाहा ने जिला इकाई की घोषणा शहर के टूरिस्ट बंगला में की गई।
मान्यता प्राप्त पत्रकार बी0डी0 बंसल को पुनः जिलाध्यक्ष महोबा की कमान सौंप गई उनकी टीम में भगवती प्रसाद सोनी को जिला उपाध्यक्ष, हनुमान प्रसाद शुक्ला को जिला मुख्य महासचिव, धीरेंद्र सिंह को जिला कोषाध्यक्ष, अनिल कुशवाहा को जिला सचिव मनोनीत करने के बाद उनका टूरिस्ट बंगले पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया और महोबा में पहली बैठक में जिला इकाई का गठन किया गया। बैठक में 17 अगस्त को बुंदेलखंड के झांसी, महोबा, जालौन, ललितपुर, चित्रकूट, हमीरपुर एवं बांदा जिला इकाइयों के सहयोग से 101 पत्रकारों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं पंडित गणेश शंकर विद्यार्थी अवार्ड से सम्मानित करने के लिए भव्य आयोजन किए जाने पर रणनीति तय की गई जिसमें बुंदेलखंड के सभी जिलों के पत्रकारों का प्रकाशन किए जाने पर चर्चा की गई।
