फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से बची बड़ी अनहोनी: महोबा में एयरटेल टावर के पास आग पर पाया काबू

रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
महोबा। हवेली दरवाजा चौराहे के निकट स्थित एयरटेल टावर के समीप गुरुवार को कचरे में लगी मामूली आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए टावर की दीवारों तक पहुंच गईं, जिससे करोड़ों रुपये की मशीनरी और जनपद का मोबाइल नेटवर्क खतरे में आ गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए पास के मीडिया कार्यालय ने तत्परता दिखाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड अधिकारी देवेश तिवारी के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर नियंत्रण पा लिया। यदि समय पर कार्रवाई न होती, तो टावर में रखे जनरेटर, डीजल टैंक और अन्य महत्वपूर्ण उपकरणों को भारी नुकसान हो सकता था।

स्थानीय निवासी रमजान सर के अनुसार, शुरुआत में कचरे में हल्की आग लगी थी, जिसे अनदेखा कर दिया गया। लेकिन तेज धूप और सूखे कचरे की वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे टावर के आसपास के पेड़-पौधे झुलस गए और एनसीआई टावर की दीवारों पर लगे पौधे भी जलने के कगार पर आ गए।
फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया, जिसके लिए स्थानीय लोगों ने देवेश तिवारी और उनकी टीम का आभार व्यक्त किया। घटना के कारणों की जांच जारी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।
