पॉपकार्न मशीन निःशुल्क पाने के लिए यहां करें आवेदन
महोबा। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी नीति के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2023-24 में जनपद महोबा में पॉपकार्न बनाने वाले भुर्जी समाज के कारीगर एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले अन्य व्यक्तियों को 10 पॉपकार्न मेकिंग मशीन वितरित किये जाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस उद्योग में रूचि रखने वाले पॉपकार्न निर्माण प्रक्रिया से जुड़े भुर्जी सामाज के परम्परागत अथवा अन्य कारीगर जो जनपद के ग्रामीण क्षेत्र के स्थाई निवासी हैं, को पॉपकार्न मेंकिग मशीन विभाग द्वारा गठित चयन समिति के माध्यम से चयन कराकर चयनित लाभार्थियों को निःशुल्क वितरित किये जायेगें।
अतः इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन करने हेतु कार्यालय से आवेदन फार्म प्राप्त कर निम्न प्रपत्र जैसे- फोटो, आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, अनुभव प्रमाण-पत्र, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड के साथ ऑफ लाइन पूर्ण कर दिनांक- 08 अगस्त, 2023 तक किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में जिला ग्रामोद्योग कार्यालय महोबा में प्रस्तुत कर सकते हैं। अन्य किसी जानकारी हेतु मोबाइल नं० -9580503147, 9450170162, 9919269394 पर किसी भी कार्यालय कार्य दिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।