महोबा

संत शिरोमणि रविदास जयंती पर जिलेभर में निकली भव्य शोभायात्राएं, जयकारों से गूंजे नगर

रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)

महोबा। संत शिरोमणि गुरु रविदास की 648वीं जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर जगह-जगह भव्य शोभायात्राएं निकाली गईं, जिनमें गाजे-बाजे, डीजे, घोड़े और आकर्षक झांकियों के साथ श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शहर के विभिन्न मंदिरों में हवन-पूजन, कन्या भोज और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

महोबा में निकली संजीव झांकियां, भक्ति में डूबा शहर

महोबा में संत शिरोमणि रविदास की जयंती को लेकर शहरभर में उत्साह दिखा। रैदास समाज द्वारा हवन-पूजन, कन्या भोज और शाम को गाजे-बाजे के साथ संजीव झांकियों का प्रदर्शन किया गया। मुहल्ला छजमनपुरा में शोभायात्रा के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

जिले के अन्य कस्बों, कुलपहाड़ और पनवाड़ी में भी शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें संत रविदास के अनुयायी जयकारे लगाते हुए शामिल हुए। श्रद्धालुओं ने गुरु रविदास के विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

पनवाड़ी में निकली भव्य शोभायात्रा, नगरभर में दिखा उत्साह

पनवाड़ी कस्बे में संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जुलूस रविदास मंदिर से प्रारंभ होकर तिवारीपुरा, मैन बाजार, पाठकपुरा, ब्लॉक, देवगनपुरा, अग्निहोत्रीपुरा, रहुनियांपुरा, राजगंज, नई बस्ती होते हुए बस स्टैंड तिगैला राठ रोड पर स्थित पेट्रोल पंप से वापस रविदास मंदिर में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

इस दौरान ग्राम प्रधान संजय द्विवेदी और ब्लॉक प्रमुख अंजना श्रीप्रकाश अनुरागी ने मंदिर पहुंचकर गुरु रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और आशीर्वाद लिया। शोभायात्रा में जयप्रकाश बौद्ध, बृजगोपाल, मोतीलाल अहिरवार, रामस्वरूप दद्दा, रवि चौधरी, रविंद्र चौधरी, काशीराम, पप्पू मिस्त्री, तेजपाल चौधरी, प्रमोद अहिरवार सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।

कुलपहाड़ में शोभायात्रा के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

कुलपहाड़ में भी संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इस यात्रा में रविदास जी की आकर्षक झांकी, घोड़े, बैंड-बाजे और डीजे शामिल थे। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा।

शोभायात्रा के बाद रविदास मंदिर में गोष्ठी एवं बच्चों का बूगी-वूगी कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर वैभव अरजरिया, महेंद्र वर्मा, नवल किशोर, धर्मेंद्र अहिरवार, अशोक लोधी, शीतल प्रसाद, मानवेन्द्र सिंह, प्रतीक यादव, बाबूलाल अहिरवार, गोपी बाबू अनुरागी, बलवीर सिंह यादव, आकाश मिश्रा, काशी प्रसाद अहिरवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

वैभव अरजरिया ने कहा कि संत रविदास ने छुआछूत और ऊंच-नीच को समाप्त करने के लिए संघर्ष किया, उनके आदर्शों को अपनाना जरूरी है। बलवीर सिंह यादव ने कहा कि रविदास जी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने बिना औपचारिक शिक्षा के भी समाज को नई दिशा दी। कार्यक्रम के अंत में बच्चों को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया गया।

Vijay Pratap Singh

हेलो दोस्तों, सत्य भारत एक यूट्यूब चैनल है, जिसमें आपको नए अपडेट के साथ भारतीय संस्कृति एवं संस्कार से संबंधित वीडियो भी प्रमुखता से दिखाए जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button