निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष को धमकी भरा पत्र : “भूमिपुत्र आसमान में उड़ने का शौक जल्द मारा जाएगा”
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
महोबा। बीजेपी के सहयोगी दल निषाद पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष महेश कुमार को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। महेश, जो कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र के मुढ़ारी गांव के निवासी हैं और जिन्हें स्थानीय लोग ‘पृथ्वी पुत्र’ के नाम से भी जानते हैं, को यह धमकी उस वक्त मिली जब 31 अक्टूबर को उनके घर के बाहर कोई अज्ञात व्यक्ति एक पत्र फेंक गया। पत्र में ‘एक्स’ का निशान बनाकर उन्हें सिर में गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में लिखा था, “भूमिपुत्र आसमान में उड़ने का बहुत शौक है, जल्द ही मारा जाएगा। सिर में गोली घुसेगी। आखिरी तारीख 2 नवम्बर लिखी गई।”
जान से मारने की धमकी से पीड़ित में भय का माहौल
पत्र पढ़कर महेश कुमार का डर और बेचैनी बढ़ गई। उन्होंने तुरंत कुलपहाड़ कोतवाली में जाकर लिखित शिकायत दर्ज कराई और अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई। उनका कहना है कि उनकी किसी से कोई व्यक्तिगत रंजिश नहीं है, और यदि किसी ने राजनीतिक द्वेष भावना से उन्हें निशाना बनाया है, तो उन्हें इसका कोई अंदाजा नहीं। धमकी के इस गंभीर मामले ने महेश कुमार की सुरक्षा को लेकर उन्हें चिंतित कर दिया है।
पुलिस जांच में जुटी, सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश
कुलपहाड़ क्षेत्राधिकारी हर्षिता गंगवार ने घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी को मौके पर भेजा और पूरे मामले की जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि “सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।” पुलिस का मानना है कि यह घटना राजनीतिक दुश्मनी का परिणाम हो सकती है, और इस धमकी पत्र के पीछे कौन लोग हैं, इसका पता लगाया जा रहा है।
निषाद पार्टी में रोष, कार्यकर्ताओं में सुरक्षा की मांग
निषाद पार्टी के इस नेता को धमकी मिलने से पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों में भी आक्रोश व्याप्त है। पार्टी के कार्यकर्ता इस मामले में सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है।