दावते इस्लामी ने मनिया देव चैकी में किया पौधरोपण
महोबा। दावते इस्लामी के डिपार्टमेंट एफजीआरएफ इंडिया की जानिब से बुधवार को मनियादेव पुलिस चैकी परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पौधरोपण करने के साथ-साथ उनकी देखभाल का जिम्मा लिया गया। जिससे पौधे सुरक्षित रहते हुए वृक्ष में तब्दील हो सके और आमजनमानस को फल व छाया उपलब्ध करा सके। शहर कोतवाली क्षेत्र की मनियादेव चैकी में दावते इस्लामी के डिपार्टमेंट एफजीआरएफ इंडिया के द्वारा पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैकी इंचार्ज मोहम्मद सुल्तान ने दावते इस्लामी के साथ पौधरोपण किया। कार्यक्रम में आम, जामुन, सारिफा, नीबू सहित एक दर्जन फलदार पौधे लगाए गए। चैकी इंचार्ज मोहम्मद सुल्तान ने कहा कि धरती को हरा-भरा रखने के लिए पौधरोपण जरूरी है। इसके साथ ही पौधरोपण करने के बाद पौधों की देखभाल करना भी उतना ही जरूरी है। पौधरोपण के साथ ही चैकी पुलिस ने पौधों की सुरक्षा व देखभाल का भी संकल्प लिया। इस मौके पर दावते इस्लामी के डिपार्टमेंट एफजीआरएफ इंडिया के तनवीर अत्तारी, राशिद अत्तारी, फैजान रजा अत्तारी, रिजवान अत्तारी व पुलिस चैकी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा