जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
महोबा, 08 नवंबर 2024: कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत चल रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जननी सुरक्षा, परिवार नियोजन, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण कार्यक्रम, और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर की प्रगति का जायजा लिया। जिलाधिकारी ने इन योजनाओं के लक्ष्य के मुकाबले प्रगति संतोषजनक न पाए जाने पर सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त करें और योजनाओं का लाभ अधिकतम लाभार्थियों तक पहुंचाएं।
जिलाधिकारी ने सभी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों (सीएचओ) को निर्देश दिया कि वे टीवी (तपेदिक) मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को 100 प्रतिशत लाभ पहुंचाने के निर्देश दिए और शहरी क्षेत्रों में प्रगति खराब पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को आवश्यक सुधार लाने की हिदायत दी। इसके अलावा, जिलाधिकारी ने कहा कि शत-प्रतिशत फीडिंग की जाए, अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनवाए जाएं और नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में छूटे बच्चों की सूची तैयार कर उनका टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के लिए शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जननी शिशु सुरक्षा योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को निशुल्क भोजन और दवाइयां उपलब्ध कराने की भी बात कही गई, साथ ही 0-1 वर्ष के सभी बच्चों का नियमित टीकाकरण करवाने पर जोर दिया गया ताकि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे चाइल्ड रजिस्ट्रेशन के लिए घर-घर जाएं और कुष्ठ रोगियों को जल्द से जल्द आवास की सुविधा प्रदान करें। उन्होंने सभी सीएचओ को निर्देश दिया कि वे अपने संबंधित वार्डों की साफ-सफाई, बेडशीट बदलना और शौचालयों की नियमित साफ-सफाई पर ध्यान दें। जननी सुरक्षा में शत-प्रतिशत भुगतान और गर्भवती महिलाओं के भोजन की गुणवत्ता की भी जाँच की जाए। एचआईवी और हीमोग्लोबिन की नियमित जांच का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
बच्चों के टीकाकरण में पिछड़ने की स्थिति पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि टीकाकरण में तेजी लाने के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएं ताकि हर बच्चे का टीकाकरण समय पर पूरा हो।
इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी हरेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशाराम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके चौहान, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ममता अहिरवार, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी शिवकुमार राय, डीएमसी यूनिसेफ सरफराज खान और स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।