विजय प्रताप सिंह
महोबा। अनलॉक-4 के दौरान विभागों की कार्य प्रणाली का जायजा लेने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार तिवारी ने फतहपुर बजरिया स्थित सभी सिंचाई प्रखंडों तथा उपायुक्त उद्योग कार्यालय का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान डीएम ने सिंचाई विभाग के विभिन्न प्रखण्डों का निरीक्षण किया और कर्मचारियों की उपस्थिति को देखा, जिसमें 15 से अधिक तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी अनुपस्थिति पाए गए।इस पर उन्होंने एक्सईएन ए के सिंह को सभी अनुपस्थिति कर्मचारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए।कार्यालय परिसर में खड़ी पुरानी कंडम गाड़ियों/ वाहनों के संदर्भ में उन्होंने निर्देश दिया कि सभी कंडम वाहनों की नीलामी कराते हुए शासकीय कार्रवाही की जाए।उन्होंने साफ-सफाई को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी और अधिकारी मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का पालन करें। इस दौरान डीएम ने उपायुक्त कार्यालय का भी निरीक्षण किया।साथ ही उन्होंने उपायुक्त उद्योग विमल द्विवेदी को निर्देश दिया कि विभागीय रोजगार परक योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर संभव दिलाने का प्रयास किया जाए।