महोबा
छोटे दुकानदारों ने की सप्ताहिक बंदी की मांग
रिपोर्ट – संदीप कुमार
चरखारी/महोबा। कोरोना महामारी के चलते जहां प्रशासन सतर्क है वही कुछ दुकानदार सप्ताहिक बंदी को महत्व न देकर प्रतिदिन दुकानों को खोल रहे हैं जिससे छोटे दुकानदार व दुकानों में काम करने वाले समय बहुत परेशान हैं।
श्रमिकों का कहना है कि सप्ताहिक बंदी ना मिलने से हम लोगों के कामकाज प्रभावित हो रहे हैं छोटे दुकानदारों का मानना है कि सप्ताहिक बंद होने से एक दिन बाहर माल लाने का अवसर मिल जाता है। पुस्तक विक्रेता तौकीर अहमद, प्रमोद राम प्रकार, संजय धुरिया अनूप सिंह इकरार ,दीपक, आदि ने जिला प्रशासन से साप्ताहिक बंदी कराने की मांग की है।