नगर पालिका ईओ और ग्राम प्रधान सिचौरा के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ ने सौंपा प्रार्थना पत्र

रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
महोबा। नगर पालिका परिषद महोबा के अधिशाषी अधिकारी अवधेश यादव और ग्राम सिचौरा के प्रधान के खिलाफ विश्व हिंदू महासंघ उत्तर प्रदेश ने मोर्चा खोलते हुए प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर ‘गुरु’ को प्रार्थना पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की है।
क्या हैं आरोप?
प्रार्थना पत्र में संगठन ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद महोबा द्वारा जनहित के लिए निर्मित कम्युनिटी गार्डन और टाउन हॉल को निजी ठेकेदारों को सौंप दिया गया, जो नियमों के विरुद्ध है। इस पर नगर पालिका चैयरमैन डॉ. संतोष कुमार चौरसिया ने कहा कि सरकारी आय बढ़ाने के लिए यह निर्णय लिया गया है, जिससे नगर की सफाई व्यवस्था में मदद मिलेगी।
वहीं, ग्राम सिचौरा की गौशाला में आवारा कुत्तों द्वारा गौवंश पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारने की घटनाएं बढ़ रही हैं। इस मामले में ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी को कई बार सूचित किया गया, लेकिन कोई उचित प्रबंधन नहीं किया गया। अधिकारियों से शिकायत के बावजूद आवारा कुत्तों पर रोक लगाने और गौवंश की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाए गए, जिससे संगठन के लोग हताश हैं।
राज्यमंत्री ने दिया जांच और कार्यवाही का आश्वासन
विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री दीपक शुक्ला ने इन मुद्दों को लेकर दो दिवसीय दौरे पर आए राज्यमंत्री राकेश कुमार राठौर ‘गुरु’ को ज्ञापन सौंपा। राज्यमंत्री ने दोनों मामलों की जांच कर उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
