कबरई बांध में डूबा युवक, 18 घंटे बाद मिला शव : परिवार में मातम
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
महोबा। जिले के कबरई कस्बे में स्थित बांध में नहाते समय एक युवक का पैर फिसलने से वह गहरे पानी में डूब गया। इस हादसे के बाद तत्काल पुलिस और गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। कड़ी मशक्कत के बाद 18 घंटे बाद युवक का शव 17 फीट गहरे पानी से निकाला जा सका। इस दुखद घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
हादसा कबरई थाना क्षेत्र के कबरई बांध में शुक्रवार शाम 4 बजे हुआ, जब किदवई नगर मोहल्ले का निवासी बद्री रैक्वार (पुत्र मैयादीन) अपने भतीजे पवन के साथ नहाने गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नहाते वक्त अचानक बद्री का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। पवन ने अपने चाचा को डूबते देखा और तुरंत शोर मचाया, जिससे आस-पास के लोग इकट्ठा हो गए। स्थानीय लोगों ने बद्री को पानी से निकालने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे।
रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी पुलिस और गोताखोर
सूचना मिलते ही कबरई थाना प्रभारी नागेन्द्र सिंह नागर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया, लेकिन रात होने के कारण अभियान को रोकना पड़ा। अगले दिन शनिवार सुबह 9 बजे दोबारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। गोताखोरों ने गहरे पानी में तलाश जारी रखी, और अंततः 18 घंटे की मशक्कत के बाद 17 फीट गहरे पानी में शव की स्थिति का अनुमान लगाया।
गोता खोरों ने रस्सियों की मदद से बद्री के शव को बांध के पानी से बाहर निकाला। मृतक के भतीजे पवन ने बताया कि उनके चाचा तैरना नहीं जानते थे, जिससे अचानक गहरे पानी में फिसलने के कारण उनकी डूबने से मौत हो गई।
परिवार में मातम, पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी
बद्री रैक्वार की मौत से परिवार में गहरा सदमा है। उनके परिजन और स्थानीय लोग इस घटना से बेहद दुखी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की जा रही हैं। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि घटनास्थल पर किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई।
सुरक्षा के इंतजाम की मांग
यह घटना क्षेत्र में बांध के पास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता का विषय बन गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से बांध के पास सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।