ऑनलाइन व्यापार से खुदरा व्यापार पर मंडरा रहा संकट, व्यापारी बोले – भाजपा सरकार के उत्पीड़न से व्यापारी कराह रहे हैं
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
महोबा, 08 नवम्बर 2024 – समाजवादी व्यापार सभा की मासिक बैठक आज न्यू इंडिया मार्केट, मिल्कीपुरा में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने की, जिसमें व्यापार से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में ऑनलाइन व्यापार से चौपट होते खुदरा फुटकर व्यापार, पटरी और फुटपाथ दुकानदारों के उत्पीड़न, जीएसटी, श्रम विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा व्यापारियों पर हो रहे अनावश्यक दबाव पर विचार किया गया।
जिला कार्यालय के प्रतिनिधि, जिला कोषाध्यक्ष ताहिर उद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी व्यापार सभा हमेशा रेहड़ी-पटरी और खुदरा दुकानदारों के हक के लिए संघर्षरत है। भाजपा सरकार द्वारा दुकानदारों का उत्पीड़न किए जाने पर समाजवादी पार्टी ने हमेशा इसका विरोध किया है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन व्यापार ने खुदरा व्यापार को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे स्थानीय व्यापारी कठिनाई में हैं।
जिलाध्यक्ष संतोष साहू ने कहा कि व्यापारी भाजपा सरकार के उत्पीड़न से कराह रहे हैं। जीएसटी, श्रम विभाग, और खाद्य सुरक्षा के नाम पर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। बाजारों में सन्नाटा है, महंगाई आसमान छू रही है और व्यापारियों के लिए स्थिति विकट होती जा रही है। महोबा जनपद में सर्राफा व्यापारियों पर कई लूट की घटनाएं हुई हैं, लेकिन प्रशासन शस्त्र लाइसेंस देने में उदासीनता बरत रहा है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि समाजवादी पार्टी सड़क से लेकर संसद तक व्यापारियों की आवाज उठाएगी। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी को व्यापारियों का समर्थन मिलेगा और उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प पूरा होगा।
इस बैठक में प्रमुख रूप से ताहिर उद्दीन सिद्दीकी, संतोष साहू, जलील पठान, लवकेश राजपूत, धर्मेंद्र अतरौलिया, जागेश्वर पाल, अवधेश रैकवार एडवोकेट, रोहित पाल, संदीप कुमार, रमेश अग्रवाल, बाबूलाल कुशवाहा सहित अन्य व्यापारी और समाजवादी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।