आरबीपीएस का वार्षिक खेल सप्ताह: दूसरे दिन अभिषेक और शिवम ने ऊंची कूद में मारी बाजी, कप्तान और हर्षित बने फर्राटा धावक
रिपोर्ट : शान मुहम्मद
कुलपहाड़ (महोबा) – रामरतन भुवनेश कुमार पब्लिक स्कूल (आरबीपीएस) में चल रहे वार्षिक खेल महोत्सव के दूसरे दिन विभिन्न रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। ऊंची कूद प्रतियोगिता में शिवम बाल्मीकि और अभिषेक राजपूत ने जीत हासिल की, जबकि प्राइमरी और जूनियर वर्ग में हर्षित सिंह और कप्तान यादव ने फर्राटा दौड़ में अपनी तेजी से खिताब जीता।
दूसरे दिन की शुरुआत प्राइमरी वर्ग की खेल प्रतियोगिताओं से हुई, जहां कक्षा एक के सौ मीटर दौड़ में हर्षित सिंह और नित्या राजपूत विजेता बने। कक्षा दो की चम्मच दौड़ में शिवाकांत पाल और सपना राजपूत ने बाजी मारी। कक्षा तीन की लंबी कूद में प्रांजल और प्राची राजपूत ने सबसे लंबी छलांग लगाकर विजेता का खिताब हासिल किया। कक्षा चार की मेढक दौड़ में कौशलेश यादव और पायल तथा कक्षा पांच की बॉल थ्रो प्रतियोगिता में दर्श रावत और अनन्या राजपूत विजेता बने।
जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में कक्षा छह के कप्तान यादव और अंशिका यादव, कक्षा सात के आर्यन द्विवेदी और अंशिका सिंह, तथा कक्षा आठ के अभिषेक राजपूत और अनुष्का नामदेव ने अपने-अपने वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग के मुकाबले विशेष आकर्षण का केंद्र रहे, जिसमें कक्षा 11 की ऊंची कूद में शिवम बाल्मीकि और पलक सोनी ने बाजी मारी, जबकि कक्षा 12 की ऊंची कूद में अभिषेक राजपूत और प्रीति विजेता रहे। भाला फेंक प्रतियोगिता में हर्ष मिश्रा और अभिषेक राजपूत ने बालक वर्ग में और आराध्या राजपूत और सानिया ने बालिका वर्ग में जीत दर्ज की।
सभी प्रतियोगिताएं प्रिंसिपल अमित अग्रवाल और स्पोर्ट्स टीचर्स मो. अरशद, अर्पित वाजपेयी, यादवेन्द्र राजपूत, सुधांशु खरे, अनिल सर और आशीष सर की देखरेख में संपन्न हुईं, और कमेंटेटर की भूमिका अमित सर ने निभाई।