चरखारी/महोबा। फर्जी बेसिक शिक्षा मंत्री के नाम से चरखारी विकास खण्ड क्षेत्र की एक महिला शिक्षक एवं अन्य शिक्षक साथियो को हड़काए जाने और फिर फर्जी मंत्री के सहयोगियों द्वारा अभद्रता गाली गलौच करते हुए जानमाल की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। अध्यापक द्वारा मोबाइल रिकार्डिंग के साथ थाना चरखारी में प्रार्थना पत्र दिया है।
हैलो मैं बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह राजपूत बोल रहा हूं तुम बम्हौरी बेलदारान के विद्यालय की अध्यापिका अनीता बोल रही हो तुम्हारी बहुत शिकायतें मिल रहीं है चरखारी के मेरे रिश्तेदारों ने तुम्हारी शिकायत की है इस पर तुम्हे क्या बोलना है। शिक्षा मंत्री का फोन सुन अध्यापिका कुछ देर के लिए भड़भड़ा गयी लेकिन उसके बाद जब उसने अपने सहयोग अध्यापक कृष्णकान्त से बात कराई तो फर्जी शिक्षा मंत्री ने अपने रिश्तेदार को मोबाईल थमा दिया फिर क्या था अध्यापक ने पहले तो शिक्षा मंत्री का फोन अध्यापिका व अध्यापक के पास आने पर अचरज जाहिर किया तो शिक्षा मंत्री के रिश्तेदार आपे से बाहर हो गए और अध्यापक को ठीक करने की धमकी दे डाली।
तमाम धमकी मिलने के बाद विद्यालय में कार्यरत दिव्यांग अध्यापक रामप्रताप पटेल ने मोबाईल की रिकार्डिंग सहित कथित शिक्षा मंत्री बेसिक के मोबाईल नम्बर 9129042174 की जांच की शिकायत थाना चरखारी में की है। कथित शिक्षा मंत्री के फोन और फिर शिक्षा मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा अध्यापकों को हड़काए जाने व धमकी दिए जाने की आडियो जमकर वायरल हो रही है। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।