Site icon सत्यभारत

हर पीड़ित परिवार को दिलाया जाएगा न्याय : ब्रजलाल खाबरी

रिपोर्ट :- शान मुहम्मद
चरखारी (महोबा)। बहुचर्चित अनिल चौरसिया हत्याकांड में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के उत्तर प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर, पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी के नेतृत्व में एक डेलीगेशन चरखारी पहुंचा। इस डेलीगेशन ने मुहल्ला बजरिया स्थित मृतक अनिल चौरसिया के घर जाकर उनके परिवार से मुलाकात की, घटना की पूरी जानकारी ली, और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर ब्रजलाल खाबरी ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बुरी तरह से चरमरा गई है, जिससे अराजकता और भय का माहौल है। उन्होंने कहा कि 9 तारीख की रात को व्यापारी अनिल चौरसिया की घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीसीटीवी फुटेज होने के बावजूद, पुलिस ने अब तक केवल दो आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि फुटेज में छह लोग स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं। इससे पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सरकार पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द मुआवजा दे और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।

इस मौके पर अन्य नेताओं में पूर्व एमएलसी जयवंत सिंह, प्रदेश सचिव सागर सिंह, प्रदेश सचिव ब्रजराज सिंह, महोबा प्रभारी बलवंत राजपूत, जिलाध्यक्ष तुलसीदास लोधी, पूर्व जिलाध्यक्ष आफाक सरवर, शबीना बानो और वरिष्ठ अधिवक्ता हनी मिश्रा भी उपस्थित थे।

Exit mobile version