रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)
महोबा। परमार एचपी गैस महोबा ने “सेंस ऑफ ड्यूटी” कार्यक्रम के तहत ग्राम बिलरही में सुरक्षित रसोई और सुरक्षित जीवन के प्रति महिलाओं को जागरूक करने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया और सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं को सीखा।
कार्यक्रम के दौरान, 22 महिलाओं ने भोजन तैयार किया, जिसे निर्णायक मंडल ने स्वाद और गुणवत्ता के आधार पर परखा। पुरस्कार वितरण समारोह में श्रीमती देशरानी को प्रथम, श्रीमती हलकी को द्वितीय, और श्रीमती कुसुम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र, सुरक्षा होसे लाइटर, और एप्रन सांत्वना पुरस्कार के रूप में प्रदान किए गए।
निर्णायक मंडल में झांसी क्षेत्र के बिक्री अधिकारी आशुतोष तिवारी, प्रशांत गुप्ता, प्रदीप तिवारी, स्वप्निल गुप्ता, नरेश गुप्ता, वितरक हिमांशु परमार, प्रमोद चौरसिया, ग्राम प्रधान विलरही, विजय प्रताप सिंह (पत्रकार), ऋतिक सैनी सहित अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।
यह कार्यक्रम महिलाओं को रसोई में सुरक्षा के महत्व को समझाने और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित करने का सराहनीय प्रयास रहा।