वाहन चेकिंग करते सीओ सिटी कालू सिंह
- जिला अस्पताल के पास चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
- रोडवेज में हुई छिनैती की घटना के बाद से पुलिस सतर्क
महोबा ब्यूरो। कानून व्यवस्था को चैकस रखने के मकसद से अब सीओ सिटी द्वारा स्वयं ही चेकिंग की कमान संभाली जा रही है। सोमवार को सीओ सिटी ने जिला अस्पताल के पास चेकिंग लगाकर यातायात के नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के चालान किए जिससे उनमें हड़कंप मचा रहा।
क्षेत्राधिकारी नगर कालू सिंह द्वारा सोमवार की दोपहर जिला अस्पताल व रोडवेज बस स्टैंड के पास सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान एक बाइक में तीन, बिना हेलमेट, बिना मास्क व बाइक में नंबर न होने वाले चालकों को रोका गया। जिनके प्रपत्र देखने के साथ खामियां मिलने पर चालान की कार्रवाई की गई। जिससे वाहन चालकों में खासा हड़कंप मचा रहा। सीओ सिटी ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। जिससे यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर शिकंजा कस सके और आपराधिक घटनाओं में भी कमी आए। फिलहाल रोडवेज परिसर में महिला के साथ हुई छिनैती की घटना के बाद से पुलिस चैकन्ना है। क्योंकि छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले युवक बाइक सवार ही थे। जो महिला के गले से सोने की चैन छीनकर भाग खडे़ हुए थे। कुछ भी हो सीओ सिटी द्वारा चलाई जा रही चेकिंग और पैदल गश्त से अराजकतत्वों में हड़कंप मचा है।