Site icon सत्यभारत

सबका साथ-सबका विकास और सभी का विश्वास हमारा लक्ष्य-जीतेन्द्र सिंह सेंगर

रिपोर्ट- शिवम राजपूत


चरखारी(महोबा)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंति पर आयोजित किसान कल्याण मेला का आयोजन विकाशखंड चरखारी में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीजेपी जिलाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह सेंगर ने कहा कि प्रदेश एवं केन्द्र की भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना, आयुष्मान योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, इज्जतघर, सौभाग्य योजना सहित सभी जनहितकारी योजनाओं का लाभ सभी वर्गों तक एंव सभी पात्र वंचित लोगों तक पहुँचाया है।
उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में योजनाओं का 10 प्रतिशत पैसा ही पात्र व्यक्ति को मिलता था बाकि का 90 प्रतिशत बिचौलिये खा जाते थे।

भाजपा सरकार ने बिचौलियों को खत्म कर सभी योजनाओं को बैंक खाते के माध्यम से सीधे हितग्राही को पहुँचाया है। कृषि विकास में किसानों एवं पशुपालकों के लिये चल रही योजनाओं का लाभ सभी किसान उठायें। कल्याण मेला में 20 उज्जवला योजना के लाभार्थियों को गैस सिलेंडर प्रदान किये। कृषि विभाग, आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु चिकित्सा विभाग एंव ब्लाक द्वारा मेला में जागरुकता स्टॉल लगाकर सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं में छूटे पात्र व्यक्तियों को तुरंत आवेदन फार्म भरकर योजनाओं का जल्द लाभ दिलाया जायेगा।
इस मौके पर ब्लाक प्रमुख सीमा कुशवाहा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी वीपी सिंह, बीडीओ सोम्या, आलोक, भाजपा नगर अध्यक्ष रजनीश गुप्ता, अरविन्द्र गुप्ता, धीरज राजपूत आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version