रिपोर्ट – संदीप कुमार
पनवाड़ी/महोबा। साईंधाम चला गाँव गाँव शिक्षा देने स्कूल संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोतीलाल गुप्ता में 87 वर्ष की उम्र में भी वही जोश जुनून है काम करने का जज्बा है इस कोरोना काल में उन्ही के निर्देशन में व प्रशासनिक जिम्मा सम्हाले साई भक्त अशोक कुमार शर्मा की देख रेख में गांव गांव सरनेटाइजर व मास्क वितरण किये गए जरूरमंद को खाना मुहैया कराया गया।
अब उनकी नई पहल शिक्षा बच्चों तक कैसे पहुंचे उन्होंने कॉर्डिनेटर रागनी प्रजापति की देख रेख में शिक्षकों रोशनी गंगेले क्रांति, नितिन उपेन्द्र द्विवेदी मोहिनी पाठक व अन्य गाँव गाँव जाकर कोविद कोरोना की गाइड लाइन के अनुरूप शिक्षा प्रदान कर रहे है जिससे बच्चे व अभिवावकों में खुशी की लहर दौड़ गई कि उनके बच्चों को पुनः अच्छी दिक्षा शिक्षा मिलने लगी इस गांव चौपाल कक्षा के लिए अभिवावकों द्वारा डॉ मोतीलाल गुप्ता के इस प्रयास की सराहना हर गांव गली में प्रशंसा हो रही है स्कूल में अनुभवी अध्यापक उपेंद्र द्विवेदी का विद्यालय के प्रति बहुत ही जिम्मेवारी से बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दिया जा रहा है निस्वारा बच्चों को अच्छी शिक्षा दे पा रहे।