परिचय – रविवार को बैठक में उपस्थित यूनियन के सदस्य
- खनन व क्रेशर उद्योग कल्याण समिति के बैनर तले आयोजित हुई बैठक
- मृतक के परिवार की हर संभव मदद करने की बनी सहमति
महोबा ब्यूरो। व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी को न्याय दिलाने के लिए हर स्तर पर लड़ने के लिए यूनियन तैयार है। रविवार को यूनियन ने बैठक कर आगे की रणनीति बनाई और कहा कि वह पीड़ित परिवार की हर संभव मदद भी करेंगे। इसके अलावा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए यूनियन सजग रहेगी।
अलीपुरा स्थित शिवम ग्रेनाइट में खनन व क्रशर व्यापारियों ने एकत्र होकर शोक सभा का आयोजन किया। सभा में युवा व्यापारी इन्द्रकांत त्रिपाठी की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते दो मिनट का मौन धारण किया। कहा कि अपने युवा व्यापारी साथी इन्द्रकांत त्रिपाठी के परिवार का हर प्रकार से साथ दिया जाएगा और हर संभव आर्थिक मदद भी की जाएगी। प्रदेश सरकार से दिवंगत व्यापारी की पत्नी को सरकारी नौकरी व बच्चों के जीवन यापन के लिए आर्थिक मदद दिए जाने की लड़ाई हर स्तर पर लड़ी जाएगी। युवा व्यापारी के साथ हुई दुखद घटना की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा किसी भी उद्यमी या उद्योग का उत्पीड़न करने की दशा में खनन व क्रशर यूनियन के माध्यम से संगठित होकर पुरजोर विरोध किया जाएगा। इस मौके पर संरक्षक रामकिशोर सिंह, गोपालदत्त पाण्डेय, अरिमर्दन सिंह, संजय साहू, सागर सिंह, केशव बाबू, महेश तिवारी, सुलभ सक्सेना, सुरेंद्र सिंह, कंधी यादव, राकेश शुक्ला, रघुराज प्रताप सिंह, राजू महराज ,ए के त्रिपाठी, देवेंद्र मिश्रा, बालकिशोर द्विवेदी, रूपेंद्र सिंह, मुकेश गुरुदेव सहित एक सैकड़ा क्रशर व खनन ब्यापारी मौजूद रहे।