Site icon सत्यभारत

विश्व एड्स दिवस पर महोबा में जागरूकता अभियान और कैंडल मार्च का आयोजन

रिपोर्ट : शान मुहम्मद (शानू)

महोबा। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, लखनऊ के सहयोग से आशा ग्रामोत्थान संस्थान ने महोबा में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस कड़ी में राज्य परिवहन निगम डिपो में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एडिशनल डीटीओ डॉ. महेश, डीपो प्रबंधक डी.के. चौबे और वरिष्ठ केंद्र प्रभारी एम.पी. लखेरा ने एचआईवी/एड्स से बचाव और इसके महत्व पर जानकारी दी।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का योगदान
कार्यक्रम में परियोजना निदेशक राजेंद्र सिंह ने सभी का स्वागत करते हुए संस्थान की भूमिका और कार्यक्रम की जानकारी साझा की। टीबी अस्पताल के डी.पी.टी.सी. तहसीन अख्तर ने टीबी, एड्स और हेपेटाइटिस के संक्रमणों पर जानकारी दी। इसके अलावा, टी.आई. स्टाफ ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए। शिविर में एचआईवी से संबंधित पैंपलेट वितरित किए गए।

कैंडल मार्च और हस्ताक्षर अभियान
सायंकाल आल्हा चौक पर स्वैच्छिक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। विश्व एड्स दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कैंडल मार्च में लगभग 600 लोगों ने भाग लिया। इस दौरान समाजसेवी, पत्रकार, कर्मचारी, उच्च जोखिम वर्ग के लोग और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आगे भी जारी रहेंगे कार्यक्रम
आशा ग्रामोत्थान संस्थान द्वारा 2 दिसंबर 2024 तक विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में संस्थान के स्टाफ, जैसे परियोजना प्रबंधक प्रकाश सिंह, काउंसलर परवीन और आउटरीच कार्यकर्ता अंजना देवी, हेमंत कुमार, सोनम चौरसिया, बृजेश कुमार और वीरनारायण ने अहम भूमिका निभाई।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता फैलाना और इसके रोकथाम के उपायों की जानकारी देना था।

Exit mobile version