Site icon सत्यभारत

राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य शिविर में लोगों को किया जागरूक

मानसिक स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर शुभारंभ करते अधिकारी

महोबा । जनपद के तहसील चरखारी अंतर्गत मानसिक रोग विभाग द्वारा कस्बा खरेला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता कार्यक्रम के तहत एक उपचार शिविर का आयोजन गुरुवार के रोज किया गया इस शिविर में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया वही शिविर में लगभग 135 मरीजों का रजिस्ट्रेशन किया गया जिसमें लगभग 65 मरीजों की मानसिक समस्या के बारे में जानकारी लेकर उन्हें उपचार दिया गया और मानसिक स्वास्थ्य शिविर में निशुल्क दवा का वितरण किया गया शिविर में मरीजों के साथ आए तीमारदारों को भी मानसिक समस्या के बारे में गुर सिखाए गए लोगों को नींद की समस्या उलझन मंदबुद्धि डिप्रेशन सिजो फ्रेनिया दौड़ा मिर्गी, कोविड-19 के चलते इसके बचाव की जानकारी दी गई वही शिविर में 20 मरीजों की शुगर बीपी क्षय रोग की जांच कर उचित सलाह दी गई शिविर में डॉ गौरव सिंह प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरेला डॉक्टर सुनील सचान चिकित्सा अधिकारी व कैलाश चन्द्र फार्मासिस्ट अरविंद पटेल फार्मासिस्ट प्रेमदास मनोचिकित्सक कुमारी अंकिता गुप्ता सुभाष सिंह पटेल प्रमोद गुप्ता एल टी के अलावा काफी संख्या में क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।

Exit mobile version