रिपोर्ट : शान मुहम्मद
पनवाड़ी/महोबा। विकास खण्ड की ग्राम पंचायत घुटई के सम्मिलत गांव इमिलिया के प्राथमिक विद्यालय में सुबह दस बजे तक शिक्षकों की अनुपस्थिति का एक मामला प्रकाश में आया है।
बताते चलें आज आकस्मिक ग्राम प्रधान घुटई मनोज पटेल के विद्यालय पहुँचने पर उन्होंने देखा कि विद्यालय में बच्चों के समय पर उपस्थिति और दस बजे तक एक भी शिक्षक के पहुंचने पर विद्यालय के बच्चे बाहर खेलते हुए मिले। ग्राम प्रधान के द्वारा बच्चों से शिक्षकों के विद्यालय आने का समय पूंछा गया तो बच्चों ने बताया कि मास्साब दस बजे से पहले नहीं आते हैं। बच्चों ने बताया कि जब तक मास्साब नहीं आते हम लोग बाहर खेलते रहते हैं. ग्राम प्रधान ने हो रहे बच्चों के ख़राब भविष्य को लेकर समाचार पत्र के माध्यम से विभागीय उच्च अधिकारियों का ध्यान प्राथमिक विद्यालय इमिलिया के शिक्षकों की अनुपस्थिति की और आकृस्ट किया है।