रिपोर्ट – शान मुहम्मद
महोबा, 17 सितंबर 2024 – माननीय राज्य मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग, राकेश कुमार राठौर ने कबरई विकासखंड के ग्राम पंचायत टीकामऊ का दौरा किया। उन्होंने निर्माणाधीन कान्हा गौशाला का निरीक्षण किया और वहां मौजूद गायों को गुड़ और हरा चारा खिलाया। श्री राठौर ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि गौशाला में उच्च गुणवत्ता की सामग्री का उपयोग किया जाए और बचे हुए कार्य को एक माह के भीतर पूरा कर गौशाला को हैंडओवर किया जाए। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि गायों के लिए नेपियर घास उगाई जाए ताकि उन्हें हरा चारा मिल सके, और गोमूत्र से फिनायल तैयार करने की व्यवस्था भी की जाए।
इसके बाद मंत्री राठौर ने निर्माणाधीन पंचायत भवन का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। अमृत सरोवर के किनारे वृक्षारोपण करते हुए, उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया। इसके अलावा, बड़ी चण्डिका माता मंदिर के पास वंदन योजना के तहत चल रही निर्माणाधीन परियोजना का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष जे.पी. अनुरागी, भाजपा जिलाध्यक्ष अवधेश गुप्ता, जिलाधिकारी मृदुल चौधरी, पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।