Site icon सत्यभारत

महोबा पुलिस का सराहनीय कार्य: ऑपरेशन कन्विक्शन के तहत अभियुक्त को 20 वर्ष का कठोर कारावास

रिपोर्ट : शान मुहम्मद

महोबा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत नाबालिग से दुष्कर्म की दुस्साहसिक घटना में शामिल अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास और 30,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई गई है। यह सजा विशेष न्यायाधीश पाक्सो अधिनियम/अपर सत्र न्यायाधीश महोबा द्वारा सुनाई गई है।

घटना थाना कोतवाली नगर, महोबा में दर्ज मु.अ.सं. 142/2021 धारा 376AB भादवि और 5m/6 पाक्सो अधिनियम के अंतर्गत हुई थी। आरोपी मनोज कुमार सोनी पुत्र खुशीराम सोनी, निवासी छानी बुजुर्ग, थाना बिवार, जनपद हमीरपुर, को दोषी पाया गया।

इस सजा का श्रेय महोबा पुलिस की गुणवत्तापूर्ण विवेचना और अभियोजन विभाग के संयुक्त प्रयासों को जाता है, जिन्होंने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए प्रभावी पैरवी की। उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए गए “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान का यह मामला एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में देखा जा रहा है, जिससे अपराधियों को कानून का कठोर संदेश मिलता है।

Exit mobile version