Site icon सत्यभारत

महोबा के चरखारी में घूमता है भूत, पढ़ें पूरी खबर

महोबा। चरखारी तहसील में आज एक अजीबो- गरीब मामला सामने आया है जहाँ एक वृद्ध व्यक्ति को अपने जिंदा होने का सबूत अधिकारियों को पेश करना पड़ा है।

चरखारी तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुहल्ला हाथीखाना निवासी अयोध्या प्रसाद पुत्र  लाल दिवान अपने पुत्र व वार्ड सभासद प्रतिनिधि अरुण कुमार के साथ पहुचे और तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे। एडीएम जुबैर बेग को एक शिकायती पत्र सौंपा और बताया कि साहब मैं अभी जिंदा हूँ मेरी वृद्धा पेंशन वर्ष 2017 तक आती रही और उसके बाद वर्ष 2018 से विभागीय लोगो ने जांच की और मुझे कागजी रिपोर्ट में मृत घोषित कर दिया है जिसकी वजह से 6 सालों से मेरी वृद्धा पेंशन नही आ रही है इसलिए मैं आपके समक्ष अपने जिंदा होने का सबूत पेश करने आया हूं ,कि मैं अभी जिंदा हूं मेरी वृद्धा पेंशन दोबारा भेजने का कष्ट करें यह सुनकर तत्काल एडीएम जुबेर वेग ने उपजिलाधिकारी चरखारी प्रदीप कुमार को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए वृद्ध अयोध्या प्रसाद की वृद्धा पेंशन दोबारा शुरु करवाने के निर्देश दिए और मामले की जांच करने के आदेशित किया है।

Exit mobile version