Site icon सत्यभारत

महोबा: “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” अभियान के तहत मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण

रिपोर्ट – शान मुहम्मद

आज, 23 सितंबर 2024 को, सदर तहसील महोबा, जनपद-महोबा के रूसिया मेडिकल स्टोर में जिलाधिकारी और अपर जिलाधिकारी (वि0/राज0) महोबा के निर्देशानुसार औषधि निरीक्षक मनोज कुमार सिंह द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य दवा विक्रेताओं को “एक युद्ध नशे के विरुद्ध” जागरूक करना, सीसीटीवी कैमरा की अनिवार्यता और दवाओं का विक्रय डॉक्टर के पर्चे पर ही करने के निर्देश देना था।

औषधि निरीक्षक ने सभी दवा विक्रेताओं को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की नशे में प्रयोग की जाने वाली दवाओं का विक्रय न करें। उन्होंने मौके पर रूसिया मेडिकल स्टोर, परमानन्द चौराहा, महोबा का औचक निरीक्षण भी किया और दवाओं का विक्रय केवल डॉक्टर के पर्चे पर ही करने के निर्देश दिए। साथ ही, 02 संदिग्ध औषधियों का नमूना जांच और विश्लेषण के लिए लिया गया और मौके पर नोटिस भी जारी की गई।

इस अभियान के दौरान निम्नलिखित मेडिकल स्टोर संचालक उपस्थित रहे:

  1. अग्रवाल मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री संदीप अग्रवाल
  2. सेठ मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री सन्तोष कुमार सेठ
  3. सोनी मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री सौरभ सोनी
  4. रूसिया मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री मनोज रूसिया
  5. अनुपम मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री अनिल कुमार पुरवार
  6. लाइफ केयर फार्मेसी, महोबा – श्री प्रांजल कुमार सोनी
  7. वैष्णवी मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री राहुल चौरसिया, श्री विवेक कुमार
  8. निर्मल मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री निर्मल कुमार
  9. मां विन्ध्यवासिनी मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री गौतम कुमार
  10. मंगलम मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री अभिषेक पटेल
  11. जीवन केयर फार्मेसी, महोबा – श्री अमायत मजूमी
  12. आशीर्वाद मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री विपिन भदौरिया
  13. सत्कार मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री विक्रांत गोयल
  14. मां वैष्णो फार्मेसी, महोबा – श्री राहुल तिवारी
  15. पालीवाल मेडिकल स्टोर, महोबा – श्री सौरभ पालीवाल

इस अभियान के माध्यम से सभी दवा विक्रेताओं को अपनी जिम्मेदारी का एहसास दिलाया गया और समाज में नशे के दुरुपयोग को रोकने के लिए एकजुट होकर काम करने की अपील की गई।

Exit mobile version