रिपोर्ट – शान मुहम्मद
महोबा: उत्तर प्रदेश के कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्या के विरोध में महिला सुरक्षा फाउंडेशन और चैरिटेबल ट्रस्ट ने विरोध दर्ज करते हुए ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई कि दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उनके खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर शीघ्र सजा दी जाए। इसके साथ ही, ज्ञापन में महिलाओं और महिला अधिवक्ताओं की सुरक्षा से जुड़ी चार महत्वपूर्ण मांगें भी शामिल हैं, जिन्हें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित पत्र के माध्यम से उप जिलाधिकारी को सौंपा गया है।
ज्ञापन में बताया गया कि 3 सितंबर को कासगंज जिले की बार एसोसिएशन की सदस्य मोहिनी तोमर को कचहरी परिसर से अपहरण कर, उनकी हत्या कर, रजपुरा नहर में फेंक दिया गया। इस गंभीर घटना के बाद, महिला सुरक्षा फाउंडेशन ने अधिवक्ताओं की मांगों के समर्थन में यह मांग की है कि महिला वकील के हत्या के आरोपियों को शीघ्रता से गिरफ्तार किया जाए और मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
साथ ही, इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग की गई। ज्ञापन सौंपने के दौरान महिला सुरक्षा फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती परवीन (एडवोकेट), अंजना नामदेव, सोनम चौरसिया और अन्य महिलाएं भी मौजूद रहीं।