Site icon सत्यभारत

महा रोजगार मेला के नाम पर ठगी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने दबोचा

चरखारी/महोबा। भोले-भाले बेरोजगार युवकों को सोशल मीडिया पर 18 हजार से 25 हजार की नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का शिकार बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर धोखाधड़ी के रैकेट का पर्दाफाश किया है। कोतवाली के धनुषधारी मुहाल निवासी शिवम सेन ने थाना में लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि गोवर्धन नाथ जू मेला मंदिर प्रांगण में महारोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा था जहां रजिस्ट्रेशन फीस के नाम पर रोजगार की तलाश में आये युवकों से 200 रुपये लिये जा रहे थे शक होने पर उसने आयोजकों देवेन्द्र, मुकेश व राकेश समस्त निवासी ग्राम चिल्ली जिला हमीरपुर से आईड़ी कार्ड मांगा तो वह आईड़ी नहीं दिखा पाये शक होने पर पुलिस को बुलाया पुलिस की पूँछतांछ में तीनों ठगों ने बताया कि उनके पास कोई भी अथोरिटी नहीं है। इस मौके पर रामकिशोर, रोहित, करन सिंह, जगदीश कुमार, दीपचंद्र, मोहित कुमार, अभिषेक आदि रहे।

Exit mobile version