Site icon सत्यभारत

भाजपा नेता हत्याकाण्ड का खुलासा, एक पुलिस कर्मी सहित तीन गिरफ्तार

रिपोर्ट – शान मुहम्मद

महोबा। भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष सचिन पाठक की हत्या और लूट के मामले में थाना चरखारी पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। एक पुलिस कर्मी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लूटे गए नकदी और सोने के आभूषण बरामद किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि पीआरवी गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी नीलकमल (30 वर्ष), उमेश गुप्ता और जवाहर को गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों के पास से सचिन पाठक के लूटे गए दो मोबाइल, चार अंगूठियां और एक सोने की जंजीर बरामद की गई हैं।

घटना के दिन, सचिन पाठक अपने मित्र को रेलवे स्टेशन छोड़कर रात 11 बजे के आसपास बाइक से अपने घर चरखारी लौट रहे थे। इसी दौरान करहरा कला गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर, चरखारी-महोबा मार्ग पर स्थित लाल पहाड़िया के पास लुटेरों ने उनके सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी और उनके दो मोबाइल फोन, सोने के आभूषण और 11,000 रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए।

चरखारी पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने इनके पास से लूटे गए मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं।

सचिन हत्याकाण्ड से जुड़े अनसुलझे सवाल
सचिन पाठक की हत्या के खुलासे के बाद कस्बा चरखारी में कई सवाल उठने लगे हैं। खासकर इस मामले में शामिल पीआरवी वाहन के जवान नीलकमल को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। चर्चा है कि जिस पीआरवी गाड़ी से सचिन पाठक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया था, उसमें सिर्फ नीलकमल ही तैनात था।

लोगों का सवाल है कि अगर उस वक्त गाड़ी में और पुलिसकर्मी थे तो वे कहाँ थे? क्या नीलकमल अपने गिरोह के दो अन्य लुटेरों के साथ सड़कों पर घूम रहा था? इन तमाम सवालों ने हत्याकांड के खुलासे को लेकर कई संदेह खड़े कर दिए हैं। हालांकि, पुलिस ने एक पुलिसकर्मी सहित तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन चरखारी के लोग अभी भी इन सवालों के जवाब मांग रहे हैं।

Exit mobile version