रिपोर्ट – संतोष कौशिक
पनवाड़ी महोबा।
बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय पनवाड़ी में विशाल नेत्र शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 125 नेत्र मरीजों का पंजीयन किया गया 16 नेत्र मरीजों को मोतियाबिंद के आई ऑपरेशन के लिए चित्रकूट भेजा गया सद्गुरु सेवा चिकित्सालय टेस्ट संघ चित्रकूट के डॉक्टर डॉ राकेश गर्ग डॉ अरविंद मिश्रा डॉ रामप्रताप पांडे चिकित्सा परामर्श प्रमोद कुमार आदि ने नेत्र मरीजों की जांच की जिसमें1,25 मरीजों का पंजीयन हुआ 16,मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट के लिए भेजा गया बुंदेलखंड नवोदय महाविद्यालय के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कैंप में आई हुई सभी महिलाओं एवं पुरुषों को विद्यालय परिसर के द्वारा फल वितरण किया गया वही बुंदेलखंड नवोदय विद्यालय की इस कार्य से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिली है एवं नेत्र संबंधी से काफी हद तक परेशानी से छुटकारा मिला है इस कार्य से सद्गुरु नेत्र ट्रस्ट संघ के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिला है इस मौके पर प्रबंधक डॉक्टर एस के सिंह ने कहा कि महीने की प्रत्येक 27 तारीख को नेत्र शिविर का आयोजन किया जाता है इस मौके पर विद्यालय के सहायक प्रभारी प्राचार्य आफताब सुनील कुमार पुष्पेंद्र कुमार मनोज कुमार प्रीति प्रियंका सफीना राजेंद्र देवेंद्र महेश आदि स्टाफ मौजूद रहा मैं अपना इस आयोजन में सहयोग दिया।