महोबा। विभागीय कार्यो मे अनिमित्ताएं पाये जाने पर कबरई खण्ड विकास अधिकारी ने ग्राम विकास अधिकारी दीपक पुरवार को निलम्बन का नोटिस थमाया तो ग्राम विकासधिकारी गस्त खाकर गिरा। साथ ही कर्मियो ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है।
मिली जानकारी के अनुसार दीपक पुरवार पुत्र हरीकृष्ण पुरवार उम्र 52 वर्ष निवासी राठ जनपद हमीरपुर कबरई विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम करहरा कला मे ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत था। गत 14 जुलाई को दीपक पुरवार का स्थानांतरण कबरई विकासखण्ड के ही ग्राम सिंघनपुर बघारी कर दिया गया था। बताया जाता है कि बीते दिनो कबरई विकासखण्ड के बीडीओ ग्रामीण अंचलो मे खुले गौशालाओ की मानीटरिंग पर निकले हुए थे ग्राम करहरा कला स्थित तमाम गौवंश सड़को पर बैठा पाया गया था। गौवंश के सड़को पर बैठा पाये जाने पर वीडीओ ने ग्राम विकासधिकारी दीपक पुरवार को निलम्बन का नोटिस थमाया है। जिसे पाकर ग्राम विकास अधिकारी सोमवार के रोज विकास भवन जा रहा था रास्ते मे गस्त खाकर गिर पड़ा। जिसे साथी कर्मियो ने उपचार हेतु जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया है। दीपक पुरवार का कहना है कि ग्राम करहरा का गौशाला एनजीओ द्वारा संचालित किया जा रहा है। गौशाला के संचालन तथा देखरेख की पूर्ण जिम्मेवारी एनजीओ की है। फिर भी मुझे बगैर किसी अपराध के निलम्बन का नोटिस विकासखण्ड अधिकारी द्वारा दिये जाने से हालत खराब हुई है। ग्राम विकासधिकारी की हालत जिला चिकित्सालय के चिकित्सक द्वारा खतरे से बाहर बताई गयी है।