दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
महोबा। पुलिस महानिरीक्षक चित्रकूटधाम परिक्षेत्र, बांदा के0 सत्यनारायण द्वारा थाना चरखारी का औचक निरीक्षण’ किया गया। सर्वप्रथम थाना चरखारी में कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया कोविड-19 हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष में आने वाले फरियादी के हाथो को सर्वप्रथम सैनेटाइज कराने तथा उनका तापमान चेक करने व मास्क का प्रयोग करने के निर्देश दिये गये, तत्पश्चात थाना कार्यालय के अभिलेखो का अवलोकन किया गया। जिसमें माल रजिस्टर सहित आदि रजिस्टरो को चेक किया गया तथा पुराने रखे हुये माल के जल्द निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। बैरिक,भोजनालय,थाना परिसर की सफाई पर कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए बरसात के पानी की निकासी के साथ साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिराक्षक द्वारा सभी पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित किया गया व सभी पुलिसकर्मियों को सलाह दी कि सभी लोग मास्कध्सैनेटाइजर के साथ डियूटी करें तथा ठंडा पानी व कूलर की हवा से बचे, पीने के लिये गर्म पानी का उपयोग करें।
पुलिस महानिरीक्षक द्वारा चरखारी के टाप-10 अपराधियो, हिस्ट्रीशीटरो आदि शातिर अपराधियो पर कड़ी कार्यवाही करने हेती गैगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्तों के विरुद्ध अवैध तरीको से अर्जित की गई सम्पत्ति को लेकर 14(1) (संपत्ति-जप्ती) की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ लम्बित विवेचनाओ, प्रा0पत्रो का गुण-दोष के आधार पर शीघ्र निस्तारण करने के लिये सभी उपनिरीक्षकगण को निर्देश निर्गत किये गये। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियो की सुनवाई करते हुए यथाशीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिये गये। वालंटियर्स के साथ सम्पर्क में रहते हुए थाना क्षेत्र की मुख्य जानकारियों का आदान-प्रदान करने तथा क्षेत्र में पैदल गस्त करके संदिग्धों की चेकिंग एवं लोगो को कोविड-19 के प्रति जागरुक करते हुए मास्क का शत-प्रतिशत प्रयोग व सोशल डिस्टेन्स (02 गज की दूरी) के प्रति लोगो को जागरुक करने के निर्देश आई0जी0 द्वारा प्रभारी निरीक्षक चरखारी विपिन त्रिवेदी को दिये गये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चरखारी जटाशंकर राव व अन्य अधिकारी,कर्मचारीगण मौजूद रहे।