Site icon सत्यभारत

नेशनल अचीवमेंट सर्वे सेल सी,बी,एस ई,दिल्ली के द्वारा हुआ छात्र छात्राओं का बुद्धि और विकास का सर्वे

रिपोर्ट – शहबाज राईन

महोबा। नेशनल अचीवमेंट सर्वे एनएएस सेल सी,बी,एस,ई दिल्ली के तत्वाधान में छात्र-छात्राओं का बुद्धि और विकास का सर्वे किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों मैं सर्वेयर ने जाकर बच्चों की क्वालिटी एजुकेशन और स्कूलों की गुणवत्ता जाने के लिए विश्व का सबसे बड़ा सर्वे शिक्षा के क्षेत्र पर किया गया यह परीक्षा भारत की सभी राज्यों में एक ही निर्धारित समय में की गई अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है इस सर्वे में गिरते हुए शिक्षा में सुधार होगा।

यह परीक्षा कक्षा 3,5,8,10 में संपन्न कराई गई है जिसमें पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता को देखते हुए बच्चों में अनुशासन का विशेष महत्त्व दिया गया है महोबा में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं मैं ज्ञान भारती बड़ी हॉट ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल डीएवी नेहरू बाल स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर में एक साथ कराई गई ज्ञान भारती में ओब सरवर पूजा ठाकुर एवं फील्ड एडवाइजर विक्की साहू द्वारा परीक्षा ली गई छात्र-छात्राओं ने अनुशासित होकर परीक्षा दी कार्यक्रम में प्रधानाचार्य रामचरण कुशवाहा का पूर्ण सहयोग रहा विभिन्न स्कूलों में कराई गई इस सर्वेयर परीक्षा से सभी स्कूल परिवार बहुत ही खुश नजर आए

Exit mobile version