रिपोर्ट – संदीप कुमार
- कबरई रोड में बीजानगर के समीप स्थित ढाबो में जाकर चाइल्डलाइन टीम ने किया निरीक्षण
- ढाबा संचालको तथा रोडवेज परिसर में लोगो को चाइल्डलाइन 1098 के प्रति किया जागरूक
- किसी प्रकार की मुसीबत की घड़ी में पाये बच्चो की मदद के लिए तुरन्त काॅल करने के लिए किया प्रेरित
महोबा। बालश्रम के खात्मा के लिए जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार के निर्देश पर कबरई रोड पर मौजूद ढाबो का चाइल्डलाइन की टीम ने निरीक्षण किया। इस दौरान ढाबा संचालको को बालश्रम अपराध की जानकारी दी तथा किसी भी बच्चे के द्वारा ढाबो में काम करवाने पर उचित कार्यवाही की चेतावनी दी। साथ ही ढाबा मालिक, कर्मचारी तथा मौजूद ग्राहको को चाइल्डलाइन टाॅल फ्री नम्बर के प्रति जागरूक किया। तत्पश्चात रोडवेज परिसर में रोडवेज कर्मियों को चाइल्डलाइन बैण्ड पहनाकर चाइल्डलाइन के उददेश्यो को बताया। इस दौरान कहा कि यह एक टाॅल फ्री आपातकालीन सेवा है जिसका प्रमुख कार्य बच्चो के किसी प्रकार की मुसीबत में पाये जाने पर उनकी सहायता करना। खोये बच्चे, शोषण से पीडित बच्चे, भीख मांगते बच्चे सहित किसी प्रकार की समस्या में व्याप्त बच्चो को मदद पहुचाने का कार्य करता है। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान लोगो को बच्चो के प्रति सजग होने के लिए प्रेरित किया तथा उनकी सहायता करने की बात कही। इस दौरान केन्द्र समन्वयक प्रेमचन्द्र, काउन्सलर दीपक कुमार, सुनील तिवारी, अनूप द्विवेदी मौजूद रहे।