Site icon सत्यभारत

डूडा विभाग द्वारा आवास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, डिफॉल्टरों को दिए सख्त निर्देश

रिपोर्ट : शान मुहम्मद

महोबा : प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत महोबा जिले में 13,429 स्वीकृत आवासों में से 13,093 लाभार्थी पात्र पाए गए हैं, जबकि 336 लाभार्थी अपात्र घोषित किए गए हैं। अपात्र लाभार्थियों की सूची नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक कर दी गई है। अब तक 12,009 लाभार्थियों के आवास निर्माण का कार्य सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। वहीं, शेष 1,084 लाभार्थियों में से 994 के मकानों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

जांच के दौरान यह भी पाया गया कि 90 लाभार्थियों ने सरकार से आवास निर्माण के लिए प्राप्त धनराशि का उपयोग नहीं किया और अपने मकानों का निर्माण नहीं कराया है। इन डिफॉल्टर लाभार्थियों को परियोजना अधिकारी श्री राकेश कुमार डूडा द्वारा कड़ी चेतावनी दी गई है कि वे 7 दिनों के भीतर निर्माण कार्य शुरू करें। यदि ऐसा नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए अंतिम नोटिस जारी किया जाएगा और वसूली की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

जांच के दौरान संयुक्त टीम में सी.एल.टी.सी. के श्री अर्जुन सिंह, डीसी श्री कृष्णा नायक, और पीएमएवाई टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version