Site icon सत्यभारत

झूलते बिजली तार की चपेट में आई महिला, बुरी तरह झुलसी

रिपोर्ट :- शान मुहम्मद (शानू)

पनवाड़ी/महोबा। मौत को दावत दे रहे झूलते बिजली के तार की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह से झुलस गई. जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल लाया गया। 

        बता दें कि रविवार को पनवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भरवारा गांव निवासी गोपी अहिरवार की पत्नी सुशीला देवी उम्र 50 वर्ष अपने खेतो की फसल में खरपतवार को नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव करना था. दवा बनाने के लिए तालाब से पानी भरने के लिए गई तो तालाब के पास लगे ट्यूबबेल के लिए गयी लाइन के तार झूल रहे थे जो की जमीन से मात्र तीन फिट ऊँचे थे। झूलते तारो की चपेट में आने से महिला को करेंट लग गया और वह वही गिर गई जिसे देख पास में ही काम कर रहे किसान मानसिंह विश्वकर्मा और उनकी पत्नी ने जाकर महिला को उठाया और परिजनों को सूचना करते हुए आनन फानन में जिला अस्पताल महोबा ले गए। किसान जीतेंद्र कुमार ने बताया की विद्युत खम्बे कई महीनो से झुके हुए है जिसकी वजह से तार पूरी तरह से जमीन में आ गए है. जिसकी सूचना कई बार विभाग को दी गई लेकिन आज तक विभाग के कान में जूं तक नहीं रेंगी। लापरवाह विभाग को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतजार है। इस संबंध में अधिशासी अभियंता कन्हैयालाल से बात की गई तो उन्होंने बताया की काम चल रहा है। जहां जहा भी तार झूल रहे है सब जगह सही करवाऐ जा रहा है अभी पनवाड़ी से काम होता चला आ रहा है. जहा पर खंबे की जरूरत है वहा पर नए खम्बे लगाऐ जा रहे हैं। जल्दी ही समस्या का समाधान कर दिया जायेगा। 

Exit mobile version